
हस्त रेखा विज्ञान का महत्व जीवन में बहुत है.हस्त रेखा विज्ञान के माध्यम से मनुष्य भविष्य के बारे में सचेत होकर सही गलत का निर्णय ले सकता है.हथेली में अनेक प्रकार की रेखाएं पाई जाती हैं जिनमें मुख्य रेखाएं जीवन रेखा,मस्तिष्क रेखा व ह्रदय रेखा होतीं हैं, इसके अलावा भी अनेक प्रकार की रेखाएं पायीं जाती हैं.हथेली की प्रत्येक रेखा भविष्य व मनुष्य के चरित्र व व्यवहार के बारे में का कोई न कोई संकेत देती है.हथेली में विभिन्न प्रकार के चिन्ह जैसे क्रॉस,वर्ग,आयत व तिल आदि पाए जाते हैं.कई बार हथेली में चिन्ह ,रेखाएं व हथेली के अवयव जैसे हथेली की अंगुलियाँ आदि मिलकर विभिन्न योगों का निर्माण भी करती हैं.यह योग मानव जीवन पर प्रभाव डालते हैं.इन्ही योगों में से एक योग होता है बुध योग.आइये जानते हैं बुध योग क्या होता है:
बुध योग:यदि दाहिनी हथेली में बुध और चन्द्र पर्वत विकसित हों व चन्द्र पर्वत से कोई धनुषाकार रेखा बुध पर्वत पर पहुँचती हो तो हथेली में बुध योग होता है.बुध योग चित्र में दिखाया गया है:

जिस व्यक्ति के हाथ में बुध योग होता है ,वह व्यापार के माध्यम से पूर्ण सफलता प्राप्त करता है.ऐसे व्यक्ति का व्यापार देश विदेश में फैला होता है.ऐसा व्यक्ति जीवन में जिस भी व्यापार में हाथ आजमाता है,सफलता प्राप्त करता है.
दोस्तों आप भी यदि व्यापार में हाथ आजमाना चाहते हैं तो अपनी हथेली का अध्ययन कर लें व यदि आपके हाथ में बुध योग है तो आपको अवश्य सफलता मिलेगी.
आप यह आर्टिकल निम्न वीडिओ पर देख व सुन सकते हैं:
कृपया लाइक,शेयर व कमेन्ट करें.